पूर्णिया विवि में इसी पखवारे प्रधानाचार्यों की फेरबदल होने के आसार
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. पूर्णिया विवि में इसी पखवारे प्रधानाचार्यों की फेरबदल होने के आसार हैं. दरअसल, बिहार राज्य विवि सेवा आयोग की ओर से पूर्णिया विवि के लिए कुल सात स्थायी प्रधानाचार्य आवंटित किये गये हैं. इसी पखवारे में नवचयनित प्रधानाचार्य विहित प्रक्रिया के तहत योगदान करेंगे. इसके बाद इन प्रधानाचार्यों को कॉलेजों में पदस्थापित किया जायेगा. इसे लेकर कयास लगाया जा रहा है कि नवचयनित प्रधानाचार्यों की पदस्थापना के साथ ही कुछ पुराने प्रधानाचार्यों की फेरबदल हो सकती है. वर्ष 2023 में प्रधानाचार्यों का एकमुश्त स्थानांतरण किया गया था. उसके बाद से स्थिति पूर्ववत चल रही है. पूर्णिया विवि के अधीन अभी 15 अंगीभूत महाविद्यालय हैं. इनमें से केवल पांच कॉलेज में पूर्णिया महिला महाविद्यालय, आरएल कॉलेज माधवनगर, डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएमएम कटिहार और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में स्थायी प्रधानाचार्य हैं. शेष अंगीभूत कॉलेजों का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के लिए चयनित कुल सात प्रधानाचार्य में प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, प्रो. रामदयाल पासवान, प्रमोद भारतीय, अवधेश कुमार यादव, सावित्री सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार और शेखर कुमार जायसवाल शामिल है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विहित प्रक्रिया के तहत नवचयनित प्रधानाचार्य पहले विवि में योगदान करेंगे. उसके बाद विवि प्रशासन की ओर से उनकी पदस्थापना की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
