सावधान! इस सीजन का सबसे कम तापमान, लुढ़का मौसम का पारा, अभी और बढ़ेगी ठंड

मौसम को लेकर अब और सतर्क हो जाइये, ठंड का नया दौर शुरू होने वाला है.

By AKHILESH CHANDRA | January 6, 2026 7:46 PM

सर्दी का सितम. अगले चार दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट के आसार

पूर्णिया. मौसम को लेकर अब और सतर्क हो जाइये, ठंड का नया दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट के आसार हैं. हालांकि मंगलवार 6 जनवरी को तापमान में गिरावट का महज तीन साल का रिकाॅर्ड टूटा है जबकि इस दफे इसमें नया रिकाॅर्ड बनने की भी संभावना बतायी जा रही है. आईएमडी के पूर्वानुमान की मानें तो अगले 48 घंटे के लिए सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इस दौरान मौसम का पारा अभी और गिरने वाला है. इस बीच जिले में ठंड व कोहरा समेत शीतलहर का ट्रिपल अटैक झेलना पड़ सकता है. आईएमडी की ओर से जिले में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.

गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 20.4 एवं न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. पूर्णिया में मौसम के न्यूनतम तापमान का पिछला रिकाॅर्ड देखा जाए तो पिछले वर्ष 2025 में 10 जनवरी को 8.3 डिग्री सेल्सियस था. इसी तरह वर्ष 2024 में 9 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8.5 तक लुढ़का था जबकि वर्ष 2023 के 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 6.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था जिससे पूरा जिला ठिठुर उठा था. न्यूनतम तापमान के पिछले आंकड़ों को देखें तो 29 जनवरी 2022 को पूर्णिया में न्यूनतम तापमान 7.6 एवं 2021 और 2020 के 7 जनवरी को यह तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया था. अब तक में सबसे कम तापमान 2018 के 8 जनवरी को 1.2 डिग्री सेल्सियस था जो अब तक के न्यूनतम तापमान का इतिहास है.

दोपहर धूप निकली पर शाम से पहले फिर कनकनी तेज

इधर, पूर्णिया में मंगलवार को करीब तीन दिनों के बाद धूप निकली पर दो-ढाई घंटे के बाद धीरे-धीरे ओझल भी हो गई. हालांकि धूप में बहुत गरमाहट नहीं थी पर इससे लोगों ने राहत महसूस की. मगर, शाम से पहले फिर कनकनी तेज हो गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आगामी 8 जनवरी तक जिले में घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. अहले सुबह और रात के समय विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, जिससे दिन की अपेक्षा रात के समय अधिक सर्द और ठिठुरन महसूस होगी. सुबह के समय पाला गिरने की भी आशंका जताई गयी है, जो फसलों और जनजीवन को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग द्वारा जिस तरह कोल्ड डे और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है उससे यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि कंपकंपी वाली ठंड से अभी राहत की कोई गुंजाइश नहीं है. मौसम विभाग की माने तो, अभी ठंड का पारा और भी गिर सकता है.

————————————–

न्यूनतम तापमान में वर्षवार गिरावट

10 जनवरी 2025 – 8.3 डिग्री सेल्सियस

09 जनवरी 2024 – 8.5 डिग्री सेल्सियस

18 जनवरी 2023 – 6.4 डिग्री सेल्सियस

29 जनवरी 2022 – 7.6 डिग्री सेल्सियस

07 जनवरी 2021 – 7.1 डिग्री सेल्सियस

07 जनवरी 2020 – 7.1 डिग्री सेल्सियस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है