निजी स्कूल की विभिन्न समस्याओं को ले एसोसिएशन के सदस्यों ने डीईओ से की मुलाक़ात
निजी स्कूलों के ई-संबंधन नवीनीकरण, ज्ञानदीप पोर्टल, यू डाइस एवं आरटीई की बकाया प्रतिपूर्ति राशि सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया प्रमंडल सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने डीईओ रवीन्द्र कुमार प्रकाश से मुलाक़ात की.
पूर्णिया. निजी स्कूलों के ई-संबंधन नवीनीकरण, ज्ञानदीप पोर्टल, यू डाइस एवं आरटीई की बकाया प्रतिपूर्ति राशि सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया प्रमंडल सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने डीईओ रवीन्द्र कुमार प्रकाश से मुलाक़ात की. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में सार्थक वार्ता हुई. आइटी सेल सह मीडिया प्रभारी ऋतुराज आनंद ने बताया कि ई-संबंधन नवीनीकरण में आ रही तकनीकी समस्या के लिए शिक्षा पदाधिकारी ने राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को पत्राचार कर यथाशीघ्र निदान करवाने का आश्वासन दिया. वहीं ई-संबंधन प्राप्त निजी स्कूलों को यू डाइस जारी करने में हो रही देरी पर विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किसी कारणवश कुछ विद्यालयों के आवेदन को रद्द कर दिया गया जिसे पुनः संशोधित करके यू डाइस जारी करके विभाग द्वारा भेजा गया है और इसके जल्द ही जारी होने की संभावना है. आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि जारी करने के संबंध में जानकारी दी गई कि जांच किए गए निजी स्कूलों को राशि निर्गत करने की प्रक्रिया चल रही है और अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जायेगा. डीईओ ने आरटीई के अन्तर्गत प्रथम कक्षा में नि:शुल्क नामांकन हेतु प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया जिसपर अध्यक्ष द्वारा यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया गया. इस दौरान ज्ञानदीप पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं को जल्द दूर किये जाने की भी बात कही गयी. शिष्टमंडल में उपाध्यक्ष ई. विनोद कुमार एवं शिवशंकर झा, सचिव मनोरंजन कुमार, उप सचिव कवीश कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साह, आशीष कुमार, त्रिदीप दास, विजय कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के निदेशक शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
