सात सूत्री मांगों को लेकर शिष्टमंडल ने डीईओ से की मुलाकात
बिहार संयुक्त शिक्षक संघ पूर्णिया के एक शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष दीपक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को लेकर डीईओ से मुलाक़ात की. शिष्टमंडल में जिला व प्रखंड कमेटी के सदस्य शामिल हुए.
पूर्णिया. बिहार संयुक्त शिक्षक संघ पूर्णिया के एक शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष दीपक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को लेकर डीईओ से मुलाक़ात की. शिष्टमंडल में जिला व प्रखंड कमेटी के सदस्य शामिल हुए. श्री भदौरिया ने बताया कि जिले में कार्य कर रहे शिक्षक विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहे हैं. जिनमें विशिष्ट शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन भुगतान, प्रोन्नति का लाभ, विशिष्ट शिक्षक से प्रधान शिक्षक बने शिक्षकों का बकाया भुगतान, महंगाई व आवास भत्ता का बकाया भुगतान की मुख्य मांगे हैं. इसके अलावा नियोजित से विद्यालय अध्यापक बने शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ, विरमन तिथि से प्रशिक्षित वेतन का लाभ, विद्यालय अध्यापकों का वार्षिक वेतन वृद्धि का बकाया अंतर वेतन, 2022 में बहाल शिक्षकों का ग्रेड पे का बकाया अंतर वेतन भुगतान, नगर निकाय परिसीमा के आठ किलोमीटर के अंदर आने वाले शिक्षकों को शहरी आवास भत्ता का लाभ सहित अन्य समस्याएं शामिल हैं. संघ द्वारा इन मांगों को तय सीमा में पूर्ण करने की मांग डीईओ से की गयी है. डीईओ द्वारा जल्द इन समस्याओं का निराकरण का भरोसा दिया गया है. मौके पर शिष्टमंडल में जिला कोषाध्यक्ष चंदन कुमार साह, जिला संगठन सचिव नितेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा, दीपक झा, जिला वरीय सचिव पंकज कुमार राय, संयुक्त सचिव नवीन कुमार पासवान, ज्योतिष सरकार, कार्यालय सचिव संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी राकेश रोशन, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, जीवन कुमार, मोहम्मद रईस उद्दीन, जुबेर आलम, जितेंद्र कुमार सिंह, अभिनव कुमार व प्रतिनिधि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
