शिलान्यास के बाद तीन साल से अटके सड़क निर्माण का फिर होगा टेंडर
छतरभोग गांव तक सड़क निर्माण का मामला
– विष्णुपूर पंचायत के फुटानी चौक से यादव टोला छतरभोग गांव तक सड़क निर्माण का मामला – सहायक अभियंता ने कहा- पूर्व के संवेदक को ब्लैकलिस्ट कर की जा रही निविदा प्रक्रिया प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के विष्णुपूर पंचायत के फुटानी चौक से यादव टोला छतरभोग गांव तक सड़क का शिलान्यास हुए तीन साल से अधिक की अवधि गुजर गयी. शिलान्यास के तीन साल बाद विभाग ने इसके निर्माण की सुधि ली है. इस संबंध में में आरडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि विष्णुपूर पंचायत में फुटानी चौक से यादव टोला छतरभोग गांव तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. इस योजना का संवेदक कार्य छोड़कर भाग गया है जिसे ब्लैकलिस्टेड करते हुए विभागीय कार्यवाई की गई है. उक्त योजना का नये सिरे से डीपीआर तैयार किया गया है जिस पर विभागीय स्वीकृति मिल गई है . यह योजना निविदा की प्रक्रिया में है. निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही लंबित फुटानी चौक से यादव टोला छतरभोग गांव तक का सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा . इधर, स्थानीय ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि कमलेश यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि तमन्ना परवेज, पूर्व वार्ड सदस्य अरविन्द कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, गजेन्द्र यादव, कैलाश यादव, अरूण यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पांच मार्च 2022 को एक ही दिन प्रखंड के विष्णुपूर, भवानीपूर एवं तियरपाडा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना अन्तर्गत तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया था. इसमें विष्णुपूर पंचायत में संवेदक वसीन कंट्रक्सन का फुटानी चौक से यादव टोला छतरभोग गांव तक, तियरपाडा पंचायत में प्रभाकर कन्सट्रक्सन का असियानी चौक से मुसलमान टोला तक एवं भवानीपूर पंचायत में संवेदक नियाज अहमद का हरिजन टोला से तीयरटोला तक सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास के बाद अशियानी चौक से मुसलमान टोला तक एवं हरिजन टोला से तीयर टोला तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि फुटानी चौक से यादवटोला छतरभोग गांव तक सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है और योजना अधर में लटक कर रह गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने इस दिशा में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जिला प्रशासन से अतिशीघ्र निर्माण शुरू कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
