दावते इफ्तार में तेजस्वी होंगे सीमांचल के नेताओं व कार्यकर्ताओं से रूबरू

बायसी विधानसभा क्षेत्र के बेलगच्छी चौक के समीप आगामी 22 मार्च को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जायेगा.

By Abhishek Bhaskar | March 17, 2025 7:47 PM

डगरूआ. बायसी विधानसभा क्षेत्र के बेलगच्छी चौक के समीप आगामी 22 मार्च को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए बिहार के पूर्व मंत्री हाजी अब्दुल सुबहान ने बताया कि इस इफ्तार पार्टी में चारों जिले के पार्टी से जुड़े विधायक सांसद, पार्टी के वरीय नेता कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल होंगे. बताया कि जिला प्रभारी कारी सोहेब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का बड़ा जत्था जनसंपर्क कर रहा है. मौके पर उपप्रमुख मोजाहिर सुलतान, सबी अहमद, मो एकराम, गुलाम यसदानी, मो मोनाजीर,नैयर आलम, मो इस्लाम, मोजफ्फर हुसैन, शांतनु कुमार, मो हामिद, मो बसीक, शमशेर रजा मो गुलजार आलम आदि उपस्थित थे. फोटो. 17 पूर्णिया 38- चयनित स्थान पर तैयारी का जायजा लेते पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है