बनमनखी. प्रशिक्षण प्राप्त नियोजित शिक्षकों के लंबित मुद्दों को लेकर शिक्षक संघ बनमनखी का एक शिष्टमंडल प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई बनमनखी अशोक कुमार से मिला. शिष्टमंडल ने बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के उपरांत कालबद्ध प्रोन्नति एवं वित्तीय उन्नयन का लाभ प्रदान करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपते हुए आवश्यक पत्र निर्गत करने की मांग की. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पंचायत समिति की बैठक बुलाकर शिष्टमंडल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा तथा निर्णय के आलोक में आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र निर्गत किया जाएगा, शिष्टमंडल में शिक्षक संघ पूर्णिया के पूर्व जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान, जिला महासचिव सुशील कुमार आर्य, जिला संगठन प्रभारी नवीन पासवान, प्रखंड उपाध्यक्ष मनीषी मुन्ना, प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला, प्रखंड संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह तथा प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के समूह सदस्य चंदन कुमार साह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
