पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
रूपौली
रूपौली. प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को रूपौली प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन को लेकर चौधरी चरण स्मारक रूपौली में बैठक हुई .इसका संचालन सचिव शम्स तबरेज ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल नेकहा कि केंद्र व राज्य सरकार के शिक्षक और सभी विभाग के कर्मचारी को पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए. मशाल जुलूस निकाला गया.14 सितम्बर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में पेशन संघर्ष महारैली का आयोजन होगा. इस अवसर पर जयशंकर, मिथलेश कुमार अरविंद पासवान,सुमन,मनोज कुमार, शंकु कुमार, रमेश ठाकुर, राजेश कुमार, प्रकाश, संजीव कुमार, सीमा कुमारी, नीलम कुमारी, संदीप आनंद, आलोक कुमार, मुरारी कुमार, शैलेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, प्रणव कृष्णन, कुंदन कुमार भारती,चक्रधर कुमार मंडल,दीपक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
