सादगी, समर्पण व त्याग के प्रतिमूर्ति थे सुशील मोदी : पल्लवी गुप्ता
पल्लवी गुप्ता बोलीं
पूर्णिया. मंगलवार को जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में पुराने जिला भाजपा कार्यालय, राजेन्द्र नगर, मधुबनी में बिहार भाजपा के संस्थापक, जनसंघ और जय प्रकाश आन्दोलन के नेता स्व. सुशील कुमार मोदी के प्रथम पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. नगर निगम उप महापौर सह प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारणी सदस्या पल्लवी गुप्ता ने इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर स्व. सुशील कुमार मोदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी सादगी, समर्पण और त्याग के प्रतिमूर्ति थे. यह हमारा सौभाग्य रहा है कि मुझे सदा उनसे राजनीतिक मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहा. उनके साथ हमारा पारिवारिक संबंध रहा है. उनकी सादगी का आलम यह था कि वह पटना मध्य से पहली बार जब विधायक चुने गए तब भी वह स्कूटर से घूमा करते थे और अपने पुश्तैनी दुकान पर हमेशा बैठा करते थे. उसके बाद राजनीति में ऊंचाई चढ़ने के बाद भी पटना की सड़कों पर सुबह-सुबह उन्हें पैदल ही घूमते हुए देखे जाते थे. संगठन के प्रति उनके लगन और समाज के प्रति समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
