मवि महम्मदपुर बरसौनी में जलजमाव से छात्रों को दिक्कत

मवि महम्मदपुर बरसौनी

By Abhishek Bhaskar | May 22, 2025 5:29 PM

डगरूआ . प्रखंड के एनएच 31से सटे मध्य विद्यालय महम्मदपुर बरसौनी परिसर में लगातार हो रही बारिश से विद्यालय परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.वहीं जल जमाव होने की वजह से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार मवि महम्मदपुर बरसौनी में आए दिन बरसात के मौसम में यह समस्या काफी समय से हो रही है.इसके लिए विभागीय स्तर पर एवं पंचायत प्रतिनिधियों से जल जमाव से निजात दिलाने को लेकर कई बार उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया गया है. लेकिन इस पर कोई कारगर पहल नहीं की गयी. स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय परिसर में बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या रहती है. प्रशासनिक स्तर से कारगर कदम उठाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है