आश्वासन के बाद पथ परिवहन निगम के चालक व संवाहकों की हड़ताल समाप्त

पथ परिवहन निगम

By ARUN KUMAR | March 28, 2025 6:20 PM

पूर्णिया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चालक व संवाहकों की हड़ताल तीसरे दिन आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. हड़ताल खत्म होते ही पूर्णिया से भागलपुर सहित अन्य मार्गों पर परिचालन शुरू हो गयी. दरअसल बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया प्रतिष्ठान के बैनर तले करीब एक सौ की संख्या में चालक व संवाहक अपनी मांगों को लेकर 26 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए थे. इस दौरान बस डिपो मुख्य गेट के सामने धरना-प्रदर्शन के जरिये अपनी आवाज बुलंद किया. चालक व संवाहकों की हड़ताल से करीब 45 बसे ठप रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हड़ताल खत्म होने के बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया प्रतिष्ठान के अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक को सत्रह एजेंडा लिखित रूप से दिया गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने दो महीने का समय लिया है, अगर हमारी सभी मांगे दो महीने के अंदर पुरी नहीं हुई तो फिर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेगें. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चालक व संवाहकों की हड़ताल खत्म हो गया है. सभी रूटों में बसें संचालित हो गयी है. उन्होने भरोसा दिालया है कि उनके स्तर का जो भी इनलोगों की मांगे हैं, वो जल्द पूरी की जाएगी. विभाग के स्तर की जो मांगे हैं, इसके लिए दो महीने का समय लिया गया है. सभी मांगे दो महीने में पूरी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है