राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 1 व 2 फरवरी को
स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.
पूर्णिया. स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन पूर्णिया के अध्यक्ष डॉ मनीष रंजन साहा ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है. इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 38 जिलों से चुने हुए अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, बौद्धिक दिव्यांग 300 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे. यह आयोजन 1 और 2 फरवरी को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आयोजन हेतु इंदिरा गांधी स्टेडियम (एथलेटिक्स ट्रैक) एवं छात्रावास के निःशुल्क आवंटन हेतु पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अखिलेश कुमार को आवेदन दिया गया. मौके पर डॉ मनीष रंजन साहा, रवि गुप्ता, डीएम कुमार, राजू मंडल, अली हुसैन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
