बैसा में दिव्यांगों के लिए विशेष कैंप कल

बैसा

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 7:01 PM

बैसा. प्रखंड में दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड निर्माण के साथ-साथ सहायक उपकरण व कृत्रिम यंत्रों के आवेदन के लिए 8 मार्च को प्रखंड स्तरीय कैंप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा में आयोजित होगा. शिविर में यूडीआईडी कार्ड के साथ-साथ बैट्री चालित ट्राइसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण तथा कृत्रिम अंग हेतु निशुल्क आवेदन एवं ऑनलाइन पंजीकरण भी किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार चौधरी ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के उद्देश्य से यूडीआइडी कार्ड प्रदान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है