वायरल ऑडियो की जांच के बाद एसपी ने जानकीनगर थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

जानकी नगर थानाध्यक्ष का एक युवक से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी कार्तिकेय शर्माने थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 7:12 PM

पूर्णिया. जानकी नगर थानाध्यक्ष का एक युवक से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी कार्तिकेय शर्माने थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा एक युवक से एसपी के नाम पर कोड वर्ड में दो किलो की व्यवस्था करने को कह रहा है. मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया और रविवार को खुद जानकीनगर थाना पहुंचकर जांच पड़ताल की. एसपी ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा युवक से रुपये लेने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि यह वायरल वीडियो 17 मार्च 2024 का है. यह ऑडियो का एक छोटा सा अंश है, इसमें कई जगह कट किया गया है. उन्होंने बताया कि ऑडियो में जिससे बात हो रही है, वह युवक जानकीनगर का है और जेल भी जा चुका है. इस मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि वायरल ऑडियो तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. यह ऑडियो एक वर्ष पुराना है. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार स्मैक कारोबारी की गिरफ्तारी के कारण धंधेबाज साजिश कर उन्हें फसाने के लिए इस तरह का ऑडियो वायरल कर दिया है. गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व में भी स्मैक के एक बड़े कारोबारी को थाना बुलाकर छोड़ दिये जाने के मामले में तत्कालीन जानकी नगर थानाध्यक्ष महेश यादव को सस्पेंड कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है