पूर्णिया विस में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से काफी कम

निर्वाचक निबंधन

By ARUN KUMAR | May 4, 2025 5:01 PM

पूर्णिया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता (भाप्रसे) की अध्यक्षता में पूर्णिया 62 विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ उनके भाग संख्या में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक आहूत की गयी. उपलब्ध आंकड़ों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 62 पूर्णिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लिंगानुपात 850 से कम है जो राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है. इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया द्वारा संबंधित बीएलओ को विशेष ध्यान देने तथा इस में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया.पूर्णिया 62 के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया द्वारा संबंधित बीएलओ को हर हफ्ते कम से कम 10 पात्र महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लिंगानुपात कम रहने का कारण पूछे जाने पर कुछ बीएलओ ने बताया कि महिलाओं के विवाह के बाद आधार में पता अपडेट न होने के कारण वे मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं करा पा रही हैं. ज्ञातव्य हो कि विवाहित महिलाएं अपने वर्तमान पते पर मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए अपने पति की ईपीआईसी आइडी देकर मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकती हैं. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पात्र नागरिकों से अपील की गयी है कि वे स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकृत करायें और सहभागी लोकतंत्र में भाग लें. फोटो- 4 पूर्णिया 18- बैठक में शिरकत करते सदर एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है