एकलव्य के लिए फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा विभिन्न जिलों में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाना है.

By ARUN KUMAR | June 23, 2025 7:56 PM

पूर्णिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा विभिन्न जिलों में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाना है. इसके लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में एक दिवसीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में सोमवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में पूर्णिया में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए फुटबॉल के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया के लिए खेल प्राधिकरण के द्वारा पटना से टेक्निकल टीम भेजा गया था. चयन प्रक्रिया में कुल 128 खिलाड़ियों से भाग लिया. इसमें 114 बालक तथा 14 बालिका थी. चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में कराया गया जिसमे बैट्री टेस्ट, फिजिकल फिटनेस तथा फुटबॉल स्किल की जांच की गयी.सफल खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा किया जाएगा. इसकी सूचना जिला खेल कार्यालय पूर्णिया के द्वारा खिलाड़ियों को दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है