अलमा गांव में 18-19 अप्रैल को संतमत सत्संग, तैयारी शुरू

डगरूआ

By Abhishek Bhaskar | April 5, 2025 5:42 PM

डगरूआ. प्रखंड के तेघरा पंचायत के अलमा गांव काली मंदिर परिसर में आगामी 18 एवं 19 अप्रैल को भव्य संतमत सत्संग के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई.इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण यादव ने की. उन्होंने बताया कि अलमा काली मंदिर परिसर में भव्य सत्संग समागम में श्रीसद्गुरु महर्षि मेंही दास जी के परम शिष्य एवं उनके निकटतम अनुयायी पलटू दास जी एवं अन्य महात्माओं के द्वारा प्रवचन किया जाएगा. अलमा गांव में इस भव्य आयोजन को लेकर ग्रामवासियों ने तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है. इस बैठक में मुख्य रूप से दीप नारायण यादव, राजकुमार भारती,अवधेश प्रसाद मंडल,शैलेंद्र कुमार, प्रकाश शर्मा ,जीवेश कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो. 5 पूर्णिया 2-सत्संग को लेकर बैठक में शामिल धर्मानुरागी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है