राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने रग्बी फुटबॉल टीम जमुई रवाना

जमुई में आज से शुरू हो रहे राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णिया प्रमंडल की रग्बी फुटबॉल टीम सोमवार को जमुई के लिए रवाना हुई.

By SATYENDRA SINHA | December 15, 2025 7:15 PM

पूर्णिया. जमुई में आज से शुरू हो रहे राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णिया प्रमंडल की रग्बी फुटबॉल टीम सोमवार को जमुई के लिए रवाना हुई. यह प्रतियोगिता 16 से 19 दिसंबर तक उच्च विद्यालय, जमुई एवं श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम, जमुई में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में पूर्णिया प्रमंडल की टीमें विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेंगी. अंडर-14 आयु वर्ग की टीम में बादल कुमार उरांव, सचिन बास्की, ललित कुमार, अंकुश कुमार, आशीष सोरेन, आयुष कुमार, गौरव उरांव, अंतेश कुमार उरांव, प्रीतम कुमार, मनीष कुमार उरांव एवं विरेंद्र कुमार मरांडी शामिल हैं. इस टीम के कोच रुणाल कुमार तिर्की हैं. अंडर-17 आयु वर्ग की टीम में सुमित कुमार बेसरा, राजीव कुमार, शिवम कुमार बेसरा, विक्रम कुमार, आर्यन मुर्मू, प्रियदर्शन कुमार, रवि रंजन कुमार, गब्बर कुमार, राकेश कुमार, बलवीर कुमार, हिमांशु मिंज एवं अमर कुमार उरांव शामिल हैं. इस टीम के कोच अमर कुमार उरांव हैं. वहीं अंडर-19 आयु वर्ग की टीम में करण कुमार, पविराज कुमार मरांडी, शानिश कुमार उरांव, रोशन कुमार उरांव, अनुश कुमार, सानी मिंज, कुमार सौरभ, अभिषेक कुमार, सुमन कुमार मरांडी, अमर कुमार एवं कृष्णा कुमार शामिल हैं. इस टीम के कोच मोहन कुमार उरांव हैं. इस अवसर पर पूर्णिया रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव शुभम आनंद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम के अधिकांश खिलाड़ी पहली बार राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में अपने जिले से बाहर खेलने जा रहे हैं. सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और इस बड़े आयोजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है