सौरा नदी पर हो रिवर फ्रंट का निर्माण : विजय खेमका

विधानसभा के चलते बजट सत्र

By SANJIT SHUKLA | March 11, 2025 5:35 PM

पूर्णिया. बिहार विधानसभा के चलते बजट सत्र के आठवें दिन विधायक विजय खेमका ने तारांकित प्रश्न,निवेदन, शून्यकाल, याचिका तथा ध्यानार्षण के माध्यम से पूर्णिया के विकास हेतु विभिन्न विषयों को सदन में रखा. विधायक ने आपदा मित्र तथा नागरिक सुरक्षा कर्मियों को संविदा पर बहाल करने तथा आपदा मित्र के प्रशिक्षण की बकायी राशि भुगतान की मांग सदन में की. पूर्णिया जिला में नदियों के किनारे बड़े पैमाने पर सीजनल फल तरबूज एवं खरबूज की खेती करने वाले किसान को लाभ देने की ओर सरकार का ध्यान सदन में आकृष्ट कराया. तारांकित प्रश्न द्वारा पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक में अति पिछड़ा आवासीय विद्यालय खोलने तथा महिला महाविद्यालय में छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराने की मांग मंत्री से विधायक ने की. ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत झिटकिया मदारपुर मुस्तक जी के मस्जिद के पास से लोहा पुल मदारपुर तक तथा गौरी शंकर के घर से पुस्तकालय भवन भटगामा हटिया तक की सड़क के पक्कीकरण हेतु सदन में विधानसभा अध्यक्ष को निवेदन एवं याचिका दिया. सदन में जल संसाधन विभाग के बजट मांग के समर्थन में बाद विवाद में विधायक श्री खेमका ने सिटी पवित्र सौरा नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण करने तथा 4.5 किलोमीटर लम्बा सिटी एसएच 60 से एनएच- 31 बायपास तक सौरा बांध पर विभाग द्वारा सड़क निर्माण करने एवं दिघ्घी पोखर का पूर्ण जीर्णोद्धार तथा लालगंज मिल्की में अधूरे लिफ्ट एरिगेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग सरकार से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है