पीपर टोला गांव से लापता अधेड़ की हत्या

चार दिन बाद मिली लाश

By ANIMESH KUMAR | January 8, 2026 11:25 PM

श्रीनगर. थानाक्षेत्र अंतर्गत हसेली खुट्टी पंचायत के पीपर टोला गांव से गत 4 जनवरी से लापता 50 वर्षीय मो शफीक की लाश जगैली पंचायत के कालीबाड़ी मंदिर के निकट एक आम बगीचे से बरामद की गयी है. सूचना मिलने पर श्रीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. जिला मुख्यालय से टेक्निकल सेल टीम को भी बुलाया गया है. सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमबीएच भेजा गया है. गौरतलब है कि मोहम्मद शफीक रविवार की संध्या के करीब सात बजे सब्जी खरीदने निकला था. उसके पुत्र मोहम्मद तस्लीम ने बताया कि उनका पिता रविवार की संध्या हसेली खुट्टी के नया चौक बीचला टोला देवी नगर सब्जी खरीदने गया था. सब्जी खरीद कर अपने साथ में गये एक पुत्र को दे दिया. पुत्र से कहा कि तुम घर चले जाओ. मैं थोड़ी देर में चौक पर से चाय पीकर आता हूं. परंतु वह चौक से लौट कर अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजन रविवार की रात से ही उसकी खोजबीन शुरू की, परंतु उनका कुछ आता पता नहीं चला. परिजन बताते हैं कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह मखाना उठाने के लिए मजदूर को ले जाता था और मेठ का काम करता था. परिजनों ने सोमवार को घटना को लेकर श्रीनगर थाना में लिखित आवेदन दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है