बाइक से गिरकर अधेड़ गंभीर रूप से घायल, रेफर
वाहन से टक्कर के बाद हादसा
भवानीपुर. धमदाहा थानाक्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी चौक के पास दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना पूर्णिया -टीकापट्टी एसएच 65- मुख्यमार्ग पर घटी. बाइक सवार ठोकर मार कर भागने में सफल रहा. घायल की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पचायत अंतर्गत मुसहरी वार्ड सख्या 16 केबैया मुसहरी टोला निवासी 55 वर्षीय राजकिशोर ऋषिदव के रूप में हुई है. बताया गया कि राजकिशोर अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से घर से धमदाहा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पीछे से किसी वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. वाहन की ठोकर से बाइक के पीछे बैठा राजकिशोर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे उसका सिर भी कई जगहों पर फट गया एवं चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घायल को इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर पहुंचाया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार मृगेश, एएनएम वंदना कुमारी ने घायल युवक की स्थिति को काफी गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
