दिनदहाड़े नगर निगम के कनीय अभियंता के घर नगद व जेवरात समेत 10 लाख की चोरी

चोरों ने किचेन की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर किया प्रवेश

By ANIMESH KUMAR | January 8, 2026 11:23 PM

पूर्णिया. मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाइपास रोड स्थित एक फ्लैट में दिनदहाड़े चोरों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान नकद व सोने चांदी के जेवरात समेत लगभग 10 लाख मूल्य की चोरी कर ली. पीड़ित कुनिल कुमार पूर्णिया नगर निगम में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. चोरों ने किचेन की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. घटना बुधवार की दोपहर में हुई, जब कनीय अभियंता घर बंद कर विभागीय कार्य के लिए निकले थे. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. कनीय अभियंता कुनील कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे वे ड्यूटी पर निकले थे. उनकी पत्नी बच्चों साथ अपने पैतृक घर गयी हुई है. जब वे रात 8 बजे घर लौटे, तो मुख्य द्वार का ताला तो ठीक था, लेकिन अंदर का नजारा देख दंग रह गये. कमरों का सभी सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने रसोई की खिड़की से प्रवेश किया था. बेडरूम में रखा अलमीरा खुला था. अलमीरा में रखे 50 हजार रुपये नकद समेत पत्नी के सभी सोने चांदी के जेवरात गायब थे. उन्होंने बताया कि चोरी हुए नकद व जेवरात समेत उन्हें करीब 10 से 11 लाख का नुकसान हुआ है. अज्ञात चोर की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि कनीय अभियंता ने चोरी हो जाने के संबंध में आवेदन दिया है. मामले में जांच की जा रही है.

फोटो पीड़ित कनीय अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है