गुलाबबाग के शिवानी देवी विद्या मंदिर के प्रबंधकारिणी समिति का पुनर्गठन

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | January 10, 2026 7:03 PM

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग स्थित शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया और अरुणोदय पत्रिका का विमोचन किया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष डॉ हरिनंदन राय ने कहा कि विद्यालय के संचालन और विकास में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति महत्वपूर्ण इकाई होती है. मौके पर मौजूद लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने विगत दो वर्षों में समिति सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और नई समिति का गठन किा. इसमें सर्वसम्मति से पूर्णिया विभाग के प्रवासी कार्यकर्ता गणेश प्रसाद मौर्य को विद्यालय सचिव, विष्णु शर्मा को कोषाध्यक्ष, विधायक विजय खेमका, संतोष पुगलियाऔर राम कुमार केशरी का नाम विद्यालय संरक्षक के रुप में घोषित किया. इसी कड़ी में विजय राय व बिरेंद्र दुग्गड को उपाध्यक्ष, अमित कुमार को सह सचिव, विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद और रमेश चंद्र शुक्ल को प्रांतीय प्रतिनिधि, रागिनी देवी और तुलसी देवी को अभिभावक प्रतिनिधि तथा कमल अग्रवाल, डॉ भवेश रजक, निशा सिंह, स्नेहा पुगलिया, रागिनी देवी, सोनिका साहा को समिति सदस्य एवं रामेश्वर मेहता व उषा कुमारी को आचार्य प्रतिनिधि घोषित किया गया. आमंत्रित सदस्य के रुप में ललित अग्रवाल, संजय बोथरा, मुरलीधर गुप्ता, संतोष देवी को नामित किया गया. विद्यालय उन्मुखीकरण और विकास केलिए पूर्णिया संयोजक वीरेन्द्र मेहता और अन्य समिति सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की. इस मौके पर लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, अध्यक्ष डॉ हरिनंदन राय, स्थानीय सचिव गणेश प्रसाद मौर्य औऱ विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन प्रसाद यादव के साथ समिति सदस्यों द्वारा अरुणोदय पत्रिका का विमोचन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश सचिव ने कहा कि अरुणोदय पत्रिका का प्रकाशन लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है. यह पत्रिका सम्पूर्ण उत्तर बिहार प्रांत के विभिन्न सरस्वती शिशु व विद्या मंदिरों में संचालित शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का सजीव दस्तावेज है. उन्होंने बताया कि पत्रिका में विविध कार्यक्रमों से संबंधित महत्वपूर्ण गतिविधियों, प्रेरणादायक लेखों, उपलब्धियों एवं तस्वीरों का समावेश किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से प्रांतीय अधिकारी, प्रधानाचार्य, आचार्य तथा भैया-बहन अपने विचार, अनुभव एवं रचनात्मक लेखन को अभिव्यक्त करते हैं, जिससे आचार्यों एवं भैया बहनों को प्रेरणा मिलती है. मौके पर अध्यक्ष ने विगत दो वर्षों के विद्यालय उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया. समारोह का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है