आपात स्थिति से निबटने के लिए स्कूली बच्चों को कराया पूर्वाभ्यास
पूर्णिया
आपात स्थिति से निबटने के लिए स्कूली बच्चों को कराया गया पूर्वाभ्यास पूर्णिया. बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड ने मध्य विद्यालय उफरैल में बच्चों को पूर्वाभ्यास कराया. इसका शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा झंडोतोलन से किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड पूर्णिया के सभी स्काउट एंड गाइड को देश में युद्ध की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और तैयारियों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल महत्वपूर्ण हैं. इनमें वायु-छापा चेतावनी, ब्लैकआउट अभ्यास, निकासी योजनाएं और प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शामिल हैं. यह अभ्यास जनता को संभावित खतरों के प्रति जागरूक करता है और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की कमियों को पहचानने में मदद करता है, जिससे वास्तविक युद्ध की स्थिति में जान-माल की हानि को कम किया जा सके. उपस्थित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अर्चना ने युद्ध की स्थिति से बचाव के लिए स्काउट एंड गाइड का विशेष प्रशिक्षण का आयोजन अपने विद्यालय में करवाने का संकल्प लिया.जिला के जिला संगठन आयुक्त दिवाकर कुमार ने अपने भारत स्काउट एंड गाइड के दलबल के साथ विद्यालय में कार्यक्रम शुरू किया. विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका स्काउट मास्टर राजीव रंजन भारती, गाइड मंजली कुमारी, गाइड कैप्टन चंदा कुमारी, अजय कुमार, अभिषेक पंकज, संजीव कुमार, गीता कुमारी, डोमन साह, सोनी कुमारी, अमित आनंद, विशाल शर्मा, शिव शंकर हालदार, पूजा कुमारी, मौसमी दत्त आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
