वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी थीम के साथ आरबीआई का जागरूकता अभियान

वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 7:10 PM

पूर्णिया. भारतीय रिजर्व बैंक इस साल भी आगामी 24 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में मना रही है. इस वर्ष का थीम है वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी. भारतीय स्टेट बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा बताया कि जागरूकता अभियान में ख़ास तौर पर कैसे वित्तीय समझदारी का विकास आम उपभोक्ताओं में हो, किस प्रकार उनके साथ किसी भी तरह की ठगी न हो साथ ही उन्हें फालतू खर्च से बचाते हुए बजट बनाने और किस प्रकार बचत करने के लिए उपाय किये जा सकते हैं इन तमाम मुद्दों पर विस्तार पूर्वक समझाया जाता है. वहीं ऋण लेने के लिए क्या कुछ जरूरी है ग्राहकों के क्या क्या अधिकार हैं आदि विषयों पर जानकारी देने के साथ साथ किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब संबंधित बैंक को सूचित करने और अगर संबंधित बैंक समस्या का समाधान 30 दिनों में नहीं करती है तो भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल के पास शिकायत दर्ज करने के बारे में बताया जाता है ताकि सभी ग्राहक जागरूक बने और अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझबूझ कर किसी भी संभावित नुकसान से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है