स्कूटी की ठोकर से बच्चे की स्थिति नाजुक, रेफर
भवानीपुर
भवानीपुर. भवानीपुर -केमई- सोनदीप मुख्यमार्ग के सिंधियान सुंदर गांव में बुधवार की संध्या स्कूटी की ठोकर से एक 4 वर्षीय बच्चे की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. परिजन ने बताया कि भवानीपुर की ओर से तेज गति से आ रही स्कूटी पीबी 09 वाय 4197 सवार ने सड़क पर खेल रहे बच्चे को जोरदार ठोकर मार दी जिससे उसका सिर बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल बच्चा को इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया .जिसका इलाज डॉक्टर आर एन सिंहा, एएनएम पिंकी कुमारी ने किया .घायल बच्चा की पहचान भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 सिंधियान सुंदर निवासी अगर नाथ सिंह के 4 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर के पीछे का भाग बुरी तरह जख्मी है जिसमें 15 से 20 टांके लगे है. स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
