अग्निपीड़ित के बीच सीओ ने किया प्लास्टिक का वितरण

श्रीनगर

By Abhishek Bhaskar | December 17, 2025 6:39 PM

श्रीनगर. अग्निपीड़ित परिवार को अंचलाधिकारी निकिता अग्रवाल की अगुवाई में अंचल परिसर में अग्निपीड़ित परिवार के बीच प्लास्टिक का वितरण किया गया . बता दें कि थानाक्षेत्र अंतर्गत जगेली पंचायत के ओड़िया गांव के वार्ड संख्या छह में बीते सोमवार की रात्रि अगलगी की घटना घटित हुई थी. इस घटना में छह परिवार के घर जलकर खाक हो गये थे. सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये थे .इसी को देखते हुए अंचल आपदा कोष से तत्काल अग्निपीड़ित परिवार के बीच प्लास्टिक का वितरण किया गया ताकि वे लोग तत्काल प्लास्टिक डालकर अपना ठिकाना बना सकें. अंचलाधिकारी तथा अंचल नाजिर दौलत राज अकेला ने बताया कि प्लास्टिक के अलावा सभी अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा कोष से प्रत्येक परिवार को बीस बीस हजार रुपया की सहायता राशि दी जाएगी. इस मौके पर अंचलाधिकारी निकिता अग्रवाल, अंचल नाजीर दौलत राज अकेला ,राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार यादव ,महेश कुमार, सरपंच पति रियाज उल हक, वार्ड सदस्य मोहम्मद आरिफ ,मोहम्मद दाऊद, मुखिया पति आजाद आलम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है