परोरा पंचायत में पौधा संरक्षण विभाग ने लगायी किसानों की पाठशाला
केनगर
केनगर. केनगर प्रखंड के परोरा पंचायत में पौधा संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित पौधा संरक्षण किसान पाठशाला में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. परोरा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में राज्यपाल द्वारा सम्मानित युवा किसान कार्तिक किशोर चौधरी के नेतृत्व में आयोजन किया गया.निदेशक पौधा संरक्षण जय किशन ने मुख्य खेत की तैयारी, समयानुसार बीज की बुआई,जैविक कीटनाशक, ट्राइकोडरमा, सुडोमोनास,बबेरिया बेसियाना,खरपतवार का प्रबन्ध, फसलों में जैव उर्वरक का अनुप्रयोग सहित अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक दी. साथ मेो मोटे अनाज की खेती तथा मोटे अनाज के फायदे के बारे में बताया. किसान सलाहकार आशीष कुमार कामदार शिवलाल हसदा ने बताया कि जिन किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें अपना भौतिक सत्यापन कराना है. कार्यक्रम में वीरेन पासवान, मनीष आनंद, विनय चौधरी, दशरथ गोस्वामी, सुधीर सिंह, पप्पू ठाकुर, सतीश चौधरी,शिवकिशोर चौधरी, राजन महतो, उमाशंकर गोस्वामी, साह, मुरलीधर मुरारी आदि किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
