मोबाइल दुकान का शटर तोड़ नौ मोबाइल समेत ढाई लाख की चोरी

पूर्णिया पूर्व

By Abhishek Bhaskar | December 17, 2025 6:11 PM

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रानीपतरा बाजार स्थित स्टेशन रोड में डिजिटल मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बीती रात्रि चोरी हो गयी. दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह मकान मालिक ने फोन किया कि शटर टूटा हुआ है और दुकान में चोरी हुई है.इसके बाद हमलोग दुकान पहुंचे तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ है. वही दुकानदार का कहना है कि दुकान से सिर्फ मोबाइल की चोरी हुई है .उन्होंने बताया कि लगभग 9 अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल की चोरी हुई है,जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख होगी . वही दुकानदार ने बताया कि सीसीटीवी में चोरी की सारी घटना रिकॉर्ड हुई है. सीसीटीवी को देखा गया लेकिन चोर अपने मुंह को ढका हुआ था जिससे उसकी पहचान नहीं हो पायी. वहीं उन्होंने बताया कि चार शातिर दुकान में चोरी करने आए थे. वहीं घटना की जानकारी दुकानदार ने मुफस्सिल थाना को दी. मौके पर मुफस्सिल थाना के एसआई जयप्रकाश यादव दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिला है .जांच की जा रही है .जल्दी ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है