रेल अधिकारी की पत्नी ने विषपान कर की खुदकुशी

उसकी पत्नी का मनोविज्ञान चिकित्सक से इलाज चल रहा था. वह मानसिक रूप से बीमार थी

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 6:47 PM

पूर्णिया. रेल विभाग में कार्यरत एक अधिकारी के पत्नी ने विषपान कर खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार की दोपहर सदर थाना के कप्तानपाड़ा में हुई. आनन-फानन में इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. 40 वर्षीया महिला के पति ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे जब उनके बच्चे स्कूल से घर पहुंचे, उसकी पत्नी ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और सल्फास की गोली खा ली. जब उसे बैचेनी और उल्टी होने लगी तो इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी का मनोविज्ञान चिकित्सक से इलाज चल रहा था. वह मानसिक रूप से बीमार थी. मृतका की दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी 10वीं कक्षा एवं छोटी 5वीं कक्षा की छात्रा है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी स्कूल से बच्चों की घर लौटने का इंतजार कर रही थी. जैसे ही बच्चे घर पहुंची, पत्नी ने जहर खा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version