एथलेटिक्स में फारबिसगंज कॉलेज व पूर्णिया महिला कॉलेज का दबदबा

पूर्णिया विवि

By Abhishek Bhaskar | March 19, 2025 6:09 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 200 मीटर में पिंटू कुमार यादव फारबिसगंज कॉलेज, जैवलीन में आशीष कुमार, पूर्णिया कॉलेज, शॉटपुट में समीर कुमार, अररिया कॉलेज, लांग जंप में रविशंकर सिंह, अररिया कॉलेज, 100 मीटर में पिंटू कुमार यादव, फारबिसगंज कॉलेज, डिस्कस थ्रो में समीर कुमार, अररिया कॉलेज, 400 मीटर में आशीष कुमार सोरेन, पूर्णिया कॉलेज, 4 गुना 100 मीटर में फारबिसगंज कॉलेज प्रथम आये. जबकि छात्रा वर्ग में लांग जंप में रीतिका कुमारी, पूर्णिया कॉलेज जैवलीन में आरती कुमार, एमएल आर्य कॉलेज, शॉटपुट में जूली कुमार, पूर्णिया कॉलेज 400 मीटर में नंदिनी कुमार, महिला कॉलेज पूर्णिया, 100 मीटर में इंद्राणी कुमार, अररिया कॉलेज, साक्षी कुमारी, महिला कॉलेज पूर्णिया, 200 मीटर में इंद्राणी कुमारी, अररिया कॉलेज, 4 गुना 100 मीटर में महिला कॉलेज पूर्णिया की छात्राएं प्रथम आयीं. इस मौके पर कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और यकीन दिलाया कि खेलकूद समेत गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी छात्र-छात्राओं को समुचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा. यह कोशिश की जायेगी कि छात्र-छात्राएं पढ़ाई से इतर भी सर्वांगीण विकास के अन्य आयामों में मील के पत्थर कायम कर सकें. एथलेटिक्स के परिणाम विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने उपलब्ध कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है