कैंपस सेलेक्शन व जॉब फेयर की व्यवस्था करेगा पूर्णिया विवि : प्रो विवेकानंद
पूर्णिया विवि में समारोहपूर्वक मनाया गया आठवां स्थापना दिवस
– पूर्णिया विवि में समारोहपूर्वक मनाया गया आठवां स्थापना दिवस पूर्णिया. पूर्णिया विवि के आठवें स्थापना दिवस पर मंगलवार को आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने गुणवत्तापूर्ण और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के साथ-साथ कैंपस सेलेक्शन और जॉब फेयर की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने यकीन दिलाया कि स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पूर्णिया विवि पूर्ण संकल्पित है. नयी शिक्षा नीति के तहत लगातार काम हो रहे हैं. इससे पहले पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा, समेत पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों ने पारंपरिक तरीके से स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन किया. इस मौके पर कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव, विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह, विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवी राम, वरिष्ठ सर्जन डॉ संजीव कुमार, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, डॉ. ए इमाम, डॉ. सुधांशु समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. मंच संचालन डॉ. सजल प्रसाद व डॉ. उषा शरण कर रहे थे. पूर्णिया विवि में होगी एमसीए की पढ़ाई कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि पूर्णिया विवि में एमबीए की पढ़ाई चल रही है. जल्द ही 60 सीटों पर एमसीए की पढ़ाई भी शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में कौशल विकास करना हमारा ध्येय है. इस दिशा में प्रतिभा निखारने के हरेक स्तर पर काम किये जाएंगे. —————– कुलपति के आगामी रोडमैप – कक्षा में शिक्षक और छात्र दोनों की उपस्थिति होगी सुनिश्चित – सत्र नियमित रखने की दिशा में परीक्षा और परीक्षाफल पर फोकस – अकादमिक ब्लॉक समेत आधारभूत संरचना का विकास – गैर शैक्षणिक गतिविधियों को दिया जायेगा बढ़ावा छात्र का लक्ष्य ऊंचा है तो उसका मनोबल बढ़ायें, हिम्मत दीजिए : डीएम पूर्णिया विवि के आठवें स्थापना दिवस पर समारोह में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि अगर छात्र-छात्राओं ने ऊंचा लक्ष्य तय किया है तो उसका मनोबल बढ़ाइए. उसे हिम्मत दीजिए कि वह जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के विविध आयामों को उभारने के लिए पूर्णिया विवि समय-समय पर मंच प्रदान करता है. जरूरत इस बात की है कि हुनरमंद छात्र-छात्राओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाया जाये. डीएम ने कहा कि बदलाव को परखकर आगे बढ़ने की जरूरत है. खिलाड़ी व कलाकार हुए पुरस्कृत पूर्णिया विवि की ओर से पिछले दिनों खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं करायी गयी थी. इनके विजयी प्रतिभागियों को स्थापना दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया. इस दौरान कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से समा बांध दिया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
