ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूर्णिया ने 10वें स्थान पर बनायी जगह

एक स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य सहित झटके कुल आठ पदक

By SATYENDRA SINHA | December 27, 2025 7:06 PM

एक स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य सहित झटके कुल आठ पदक

पूर्णिया. शेखपुरा में आयोजित बिहार ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूर्णिया जिले की आठ सदस्यीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य के 30 जिलों में 10वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. 26 दिसंबर गुरुवार को दल प्रमुख अनिकेत कुमार सिंह एवं संतोष चौहान के कुशल नेतृत्व में पूर्णिया की टीम ने कुल आठ पदक अपने नाम किए. प्रतियोगिता में टिया झा ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया, जबकि रूद्र प्रताप चौहान ने रजत पदक तथा दिव्या भारती, श्रद्धा सुमन, प्रज्ञा कुमारी, प्रियासा कुमारी, मोनू दास उर्फ राधे एवं मयंक सिंह ने कांस्य पदक जीतकर टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इन होनहार खिलाड़ियों ने अपनी कुशलता, अनुशासन और खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूर्णिया को बिहार के खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है. जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर कुमार झा ने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिले के खेल भविष्य को नई दिशा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है