बिहार के इस जिले में 7 जनवरी तक स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश
School Closed: भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए पूर्णिया जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. जिलाधिकारी (DM) के आदेश पर 7 जनवरी तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखा जाएगा.
School Closed: समूचा बिहार शीतलहर की मार झेल रहा है. तापमान में रोज गिरावट दर्ज की जा रही है. इस वजह से पूर्णिया डीएम अंशुल कुमार ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार 7 जनवरी तक जिले के सभी प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, कोचिंग संस्थान और कक्षा 8 तक की एजुकेशनल एक्टिविटी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
आदेश में क्या कहा गया
पूर्णिया डीएम ने आदेश में कहा कि क्लास 8 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं. इन कक्षाओं का संचालन नए टाइम-टेबल के तहत सुबह 10:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक किया जाएगा, ताकि छात्रों को भीषण ठंड और सुबह के कम तापमान से बचाया जा सके. प्रशासन का कहना है कि देर से स्कूल खुलने से बच्चों को राहत मिलेगी.
पहले भी किया गया था बंद
इससे पहले भी ठंड को देखते हुए स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आदेश की अवधि समाप्त होने के बाद भी मौसम में कोई खास सुधार नहीं हुआ. उल्टे ठंड और अधिक बढ़ गई. इससे जिला प्रशासन को दोबारा सख्त कदम उठाना पड़ा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
किस नियम के तहत लिया गया फैसला
प्रशासन द्वारा जारी यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत लागू किया गया है और 7 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. जिला प्रशासन ने कहा है कि परिस्थितियों के अनुसार आगे भी डिसीजन लिए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 6, 7, 8 और 9 जनवरी को चलेगा महाअभियान, लाखों किसानों को होगा लाभ
