दिनभर कोहरे की रजाई से ढ़का रहा पूर्णिया, कोल्ड डे ने बढ़ाई कंपकपी

कोल्ड डे ने बढ़ाई कंपकपी

By AKHILESH CHANDRA | December 27, 2025 7:09 PM

पूर्णिया. ठंड ने अब प्रचंड रुप ले लिया है. शनिवार का दिन भी कड़ाके की सर्दी लेकर आया. सुबह की शुरुआत कोहरे की धुंध और सिहरन पैदा करने वाली हवाओं के साथ हुई. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 31 दिसम्बर से पहले राहत की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. इस दौरान न केवल तापमान में गिरावट के आसार हैं बल्कि कोहरा और कोल्ड डे बने रहने की भी संभावना है. हालांकि शनिवार को भी मौसम का पारा नीचे आया है. खास तौर पर रात के तापमान में कमी आने से कनकनी ज्यादा बढ़ रही है. इस बीच शनिवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 15.6 एवं न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर केवल 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम की तल्खी का आलम यह है कि एक दिन यानी शुक्रवार को कुछ घंटों केलिए सूर्यदेव झलक दिखा कर गायब हो गये हैं. सर्द पछुआ हवाएं जोर पर हैं जबकि कोहरा और कोल्ड डे लोगों को परेशान कर रहा है. शुक्रवार की देर रात से ही जिले में बेहद कोहरे का असर दिख रहा है. शनिवार को पूरे दिन कोहरे की धुंध छायी रही. मौसम का यह रुप पिछले कई दिनों से दिख रहा है. आलम यह है कि जिले के अधिकांश हिस्सों में ठिठुरन वाली ठंड के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. सुबह और देर शाम के वक्त घना कोहरे ने लोगों को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है. कड़क ठंड के कारण जहां शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है वहीं बाजारों की रौनक भी गायब हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है