Purnia Airport: पूर्णिया से चौथी बार शुरू होगी विमान सेवा, PM मोदी आज करेंगे एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल से पहली उड़ान अहमदाबाद के लिए होगी. 76 सीटर विमान 66 यात्री को लेकर उड़ा भरेगा. इसी विमान से फिर 61 यात्री पूर्णिया से अहमबाद के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री की मौजूदगी के बीच ही कोलकाता के लिए भी विमान रवाना होगा.

By Ashish Jha | September 15, 2025 8:24 AM

Purnia Airport: पटना/पूर्णिया. पिछले लोकसभा चुनाव में रंगभूमि मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया की जनता से एयरपोर्ट का वादा किया था. पूर्णिया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का आज प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. अहमदाबाद और कोलकाता के बीच आज से हवाई सेवा की शुरूआत हो पायी है. इसका लाभ पूर्णिया प्रमंडल समेत आसपास के एक दर्जन से अधिक जिलों को होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर बाद करीब 2.20 बजे कोलकाता से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट पर बने अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. पटना, गया, दरभंगा के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा एयरपोर्ट होगा, जहां से कामर्शियल फ्लाइट की सेवा शुरू होगी.

अहमदाबाद के लिए पहली बार उड़ेगा विमान

पूर्णिया के विमानन इतिहास में पहली बार अहमदाबाद के लिए सेवा विमान की शुरुआत हो रही है. स्टार एयर भी 15 सितंबर से अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें शुरू करेगी. यह कदम यात्रियों को गुजरात जैसे प्रमुख औद्योगिक शहर से सीधे जुड़ने का अवसर देगा. स्टार एयर की यह सेवा पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए अहमदाबाद तक सीधी पहुंच प्रदान करेगी, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

अहमदाबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान

इंडिगो एयरलाइन पूर्णिया से कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) उड़ानें संचालित करेगी. इसके लिए एटीआर विमानों का उपयोग किया जाएगा. फ्लाइट नंबर 6E7924 कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. वापसी की उड़ान 6E7925 पूर्णिया से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

1955 में पहली बार उड़ा था यात्री विमान

पूर्णिया एयरपोर्ट से कामर्शियल फ्लाइट का इतिहास वैसे पुराना रहा है. आज चौथी बार यहां से कामर्शियल फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है. पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली बार कामर्शियल फ्लाइट की सेवा 1955 के आसपास शुरू हुई. पीसी रॉय चौधुरी लिखित पूर्णिया गजट 1965 में इस बात की स्पष्ट जानकारी मिलती है कि 1955 में यहां से डकोटा विमान की सेवा कोलकाता के लिए शुरू हुई थी. 1958 में बंगाल में हुए दरभंगा एविएशन के विमान हादसे के बाद यह सेवा बंद हो गयी. रक्षा मंत्रालय ने मार्च 1963 में पूर्णिया एयरपोर्ट का अधिग्रहण कर लिया और पूर्णिया एयरपार्ट एक सामरिक एयरबेस के रूप में काम करने लगा.

1974 में भी शुरू हुई थी हवाई सेवा

1974 में बिहार के कुछ शहरों से सेवा विमानों का परिचालन शुरू किया गया, उन शहरों में एक पूर्णिया भी था. उस समय जैम एयरवेज नामक कंपनी ने यहां से सेवा शुरू की थी. ग्रुप कमांडर रह चुके विश्वजीत कुमार सिंह कहते हैं कि जैम एयरवेज ने भी कोलकाता के लिए ही उड़ान शुरू की थी. यह कंपनी भी 1974 से लेकर 1975 तक ही फ्लाइट चलाई. वह एक प्राइवेट कंपनी थी और छोटा जहाज था. ज्यादा चली नहीं और फिर वह फ्लाइट भी बंद हो गई.

13 साल पहले 12 माह के लिए उड़ा था प्लेन

पूर्णिया से सवा विमान सेवा शुरू करने का तीसरा प्रयास करीब 13 साल पहले हुआ था. महज 12 महीने में ही यह हवाई सेवा बंद हो गयी. उस समय चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे में विश्वजीत कुमार सिंह स्टेशन कमांडर थे. उनके ही प्रयास से 2012 में पूर्णिया से कोलकाता और पूर्णिया से पटना की फ्लाइट शुरू हुई थी. स्प्लिट एयरवेज की फ्लाइट हफ्ते में 2 से 3 बार चलनी थी. काफी प्रयास के बावजूद यह विमान सेवा भी महज एक साल तक ही चली.

1933 में पूर्णिया की धरती पर उतरा था पहला विमान

करीब 92 साल पहले पूर्णिया की धरती पर पहली बार हवाई जहाज उतरा था. माउंट एवरेस्ट की सही ऊंचाई मापने के उद्देश्य से चल रहे मिशन के तहत यहां से विमान की उड़ान हुई थी. 3 अप्रैल 1933 को पहली बार पूर्णिया की धरती से एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. उस प्रोजेक्ट को लेकर दो जहाज लेकर इंग्लैंड से कराची लेकर आए. वहां एयरक्राफ्ट को असेंबल करके पूर्णिया लेकर आए. वहां से दो अटेम्प्ट किया गया और फाइनल 3 अप्रैल 1933 को अंग्रेज जहाज से गए और माउंट एवरेस्ट की एक्चुअल हाइट को उस दिन नापा गया. वह जगह बरसौनी का लालबालू मैदान है.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा