प्रो पटवारी यादव बने मानविकी के डीन

पूर्णिया विवि

By Abhishek Bhaskar | March 21, 2025 5:42 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो. पटवारी यादव को मानविकी संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर इस आशय की अधिसूचना जारी की गयी. गौरतलब है कि प्रो. पटवारी यादव विवि के उन पदाधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने कई चुनौतीपूर्ण अवसरों पर विवि प्रशासन की राह आसान की है. कुलसचिव, परिसंपदा पदाधिकारी, उपकुलसचिव प्रशासन समेत कई महत्वपूर्ण पदों को उन्होंने कठिन क्षणों में स्वीकार किया और विवि प्रशासन की कसौटी पर खरे उतरे. वर्तमान में कुलानुशासक जैसे महती दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. अब डीन के रूप में मानविकी संकाय के विकास की उनसे अपेक्षा है. उन्हें दो वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है