कार्यकाल पूरा होने पर प्रोवीसी प्रो पवन कुमार झा को समारोहपूर्वक विदाई

पूर्णिया विवि में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को प्रोवीसी प्रो पवन कुमार झा को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी.

By Abhishek Bhaskar | October 13, 2025 7:20 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को प्रोवीसी प्रो पवन कुमार झा को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने इस अवसर पर उनका सम्मान किया. गौरतलब है कि प्रो पवन कुमार झा ने पूर्णिया विवि में डीएसडब्ल्यू से लेकर कुलपति तक का दायित्च वहन किया. उनका मूल महाविद्यालय डीएस कॉलेज कटिहार था. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रोवीसी का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें विदाई दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है