गंगेली मंडल टोला में संतमत सत्संग की तैयारी जोरों पर

गंगेली मंडल टोला में

By Abhishek Bhaskar | March 18, 2025 6:19 PM

प्रतिनिधि हरदा. के.नगर प्रखंड की गंगेली पंचायत के चपय भगवती मंदिर मंडल टोला में आगामी 20 व 21 मार्च को होनेवाले संतमत सत्संग की तैयारी जोर शोर से चल रही है. सत्संग कमेटी के अध्यक्ष युगल मंडल,कोषाध्यक्ष प्रकाश मंडल,सचिव निरोध मंडल,उपाध्यक्ष राजेंद्र मंडल,बैजनाथ मंडल,शिवनारायण मंडल,भिखारी मंडल,मुकुंद मंडल,नेहरू मंडल,नंद देव मंडल,खोखा मंडल, मिथिलेश,सचिन, नित्यानंद,दिवाकर,प्रभाकर, मणिकांत, बरूण कुमार पटेल सहित तमाम मंडल टोला वासी के सहयोग से भव्य पंडाल,रोशनी सत्संग प्रेमी के लिए भंडारा आदि की व्यवस्था की जा रही है.भागलपुर के नवगछिया के संत फूल बाबा,काझी से संत रंजय बाबा सहित जिले के विभिन्न हिस्से से साधु महात्माओं का आगमन होने जा रहा है. साथ जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से सत्संग प्रेमियों का आगमन बड़ी संख्या में होने जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है