काव्य-पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद

By AKHILESH CHANDRA | December 19, 2025 6:29 PM

पूर्णिया. चर्चित साहित्यिक संस्था ‘तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद’ के 33वें स्थापना-दिवस पर बीते गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जाने माने कवि बाबा वैद्यनाथ झा की दो काव्य-पुस्तकों क्रमश: दिव्य होती कुण्लिया 36वीं तथा गीत से जग प्यार करता 37वीं का लोकार्पण किया गया. यह लोकार्पण नामचीन कवियों में शुमार गोपाल चंद्र घोष मंगलम, गंगेश पाठक,पण्डित चन्द्रशेखर झा, कैलाश बिहारी चौधरी, मोहिचंद केशरी, देवेश चौधरी, नीतेश ठाकुर ,बाबा वैद्यनाथ झा के हाथों किया गया. इस मौके पर जिले के कई साहित्यकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है