Bihar News: पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने को तैयार हवाई सेवा, इस दिन पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Bihar News: पूर्णिया एयरपोर्ट का 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. उससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अधिकारियों संग उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और टिकट बुकिंग प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया.
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जल्द ही हवाई सेवा के लिए यहां से बुकिंग भी शुरू हो जायेगी. यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पीएम के उद्घाटन के बाद यहां से कई जगहों के लिए फ्लाइट शुरू होगी. लोगों की सहूलियत के लिए जल्द ही टिकट बुकिंग शुरू हो जायेगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
एयरपोर्ट पर हुई हाई लेवल मीटिंग
डिप्टी सीएम श्री चौधरी की अध्यक्षता में पूर्णिया एयरपोर्ट पर उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में अबतक की तैयारियों की समीक्षा की गयी. उन्होंने अधिकारियों को एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर सारी प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पांच सितंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके साथ ही यहां से टिकट बुकिंग भी शुरू हो जायेगी.
15 सितंबर को पीएम मोदी आएंगे पूर्णिया
गौरतलब है कि पीएम 15 सितंबर को पूर्णिया के दौरे पर आ रहे हैं जहां पूर्णिया एयरपोर्ट का समेत कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद पूर्णिया रंगभूमि मैदान में एक जनसभा होगी जहां पीएम मोदी बिहारवासियों को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व मोदी की यह आखिरी सभा होगी.
बैठक में कौन-कौन था मौजूद
बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, मंत्री लेशी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के आलावा बिहार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आला अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यहां से हवाई सेवा शुरू होने से न केवल सीमांचल और कोसी के आलावा पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा बल्कि तरक्की के द्वार खुल जायेंगे.
Also Read: CM नीतीश ने किया हॉकी एशिया कप ट्रॉफी का शुभारंभ, रोमांचक मुकाबले में भारत ने चीन को 4-3 से हराया
