यूनिवर्सिटी परीक्षा में पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के पीयूष राज थर्ड टॉपर, मिला अवार्ड
मिला अवार्ड
पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखा 2021-2025 बैच के छात्र पीयूष राज ने बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, पटना की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. राज्य के 38 सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में पीयूष की सफलता को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. 15 सितंबर को पटना के तारामंडल में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीयूष राज समेत विभिन्न कॉलेजों के 15 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि पीयूष की सफलता पूरे संस्थान के लिए गौरव का विषय है और यह अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज वर्ष 2017 से संचालित एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. जहां न्यूनतम शुल्क पर सभी प्रमुख शाखाओं की पढ़ाई और छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
