स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से संस्थागत प्रसव पर लोगों का बढ़ा विश्वास

जनवरी में यह दायरा अपने लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक रहा

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 5:32 PM

जनवरी में यह दायरा अपने लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक रहा पूर्णिया. जिले में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों और आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का अब बेहतर परिणाम सामने आने लगा है. यही वजह है कि महिलाओं में गर्भधारण से लेकर प्रसव कराने तक लगातार जांच, दवा, टीकाकरण और चिकित्सीय सलाह और प्रसव के बाद जच्चे और बच्चे की देखभाल से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होने से संस्थागत प्रसव के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. इसी का परिणाम है कि इस वर्ष के जनवरी माह में सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 110 प्रतिशत लाभार्थियों को संस्थागत प्रसव सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. वहीं 10.2 प्रतिशत बच्चों को कमजोर पाते हुए आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी गयी. जनवरी माह में सभी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव के बाद पूर्णिया जिले में नवजातों का अनुपात 1000 बालक पर 911 बालिका दर्ज किया गया है. वहीं सभी अस्पतालों में प्रसव के बाद 99 प्रतिशत से अधिक बच्चों के वजन की जांच और स्तनपान सुविधा उपलब्ध करायी गयी. यह जानकारी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के पारा मेडिकल केंद्र में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में सामने आयी. इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा स्थानीय लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की सिविल सर्जन द्वारा जानकारी लेते हुए नियमित रूप से सभी सुविधा लोगों को लगातार लाभान्वित करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

प्रसव पूर्व जांच में तेजी लाने का दिया निर्देश

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. कनौजिया ने गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रसव पूर्व जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने गर्भावस्था के दौरान सभी सामान्य गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव से पूर्व 04 जांच को जरूरी बताते हुए किसी भी तरह की समस्या पाए जाने पर उसे हाई रिस्क चिन्हित करते हुए विशेष जांच और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

निर्धारित लक्ष्य से अधिक हुआ महिला बंध्याकरण

जनवरी माह में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 135 प्रतिशत महिला बंध्याकरण सुविधा का लाभ उठाया गया है. जबकि शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को नियमित टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराई गई. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने से लोगों का नजदीकी अस्पताल में विश्वास बढ़ रहा है और लोगों द्वारा इसका लाभ उठाया जा रहा है. उन्होंने आगे भी स्वास्थ्य सुविधाओं को कर्मठता पूर्वक निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है