सीनियर सुपर सिक्स क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंचा पीडीसीसीडी
जिले में चल रहे सीनियर सुपर सिक्स क्रिकेट लीग मैच में पीडीसीसीडी ने ब्रह्मोस की टीम को 71 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
पूर्णिया. जिले में चल रहे सीनियर सुपर सिक्स क्रिकेट लीग मैच में पीडीसीसीडी ने ब्रह्मोस की टीम को 71 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. मंगलवार को हुए मैच में पीडीसीसीडी के कप्तान चिराग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. ओपनर बल्लेबाज के तौर पर आए खुद कप्तान चिराग ने 22 बॉल पर 22 रन बनाये जबकि जिया ने 48 बॉल पर 38 रन, रोशन ने 15 बॉल पर 23 अजर नाबाद रहे खिलाड़ी जाहिद ने 34 बॉल पर 68 रन तथा सूरज सुधांशु ने 34 बॉल पर 77 रन बनाये. अतिरिक्त का योगदान 27 रनों का रहा. पीडीसीसीडी की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 255 रन बनाए. ब्रह्मोस की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज, शहजादा और रौनक ने 1-1 विकेट लिये. वहीं जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य पूरा करने उतरी ब्रह्मोस की टीम 34 रन पर ही तीन विकेट गंवाकर दबाव में आ गई. हालांकि राजीव के 42 और कप्तान युवराज के 29 रनों के योगदान से पारी कुछ सम्हली, लेकिन ज्यादा देर तक खिलाड़ी मैदान में टिक नहीं पाए. शहजादा के अर्ध शतक के बदौलत ब्रह्मोस की टीम 21.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी और 71 रनों से मैच हार गयी. ऋषभ ने 4 ओवर में 45 रन देखकर 5 विकेट चटकाये, अभिषेक और कैफ ने 2-2 विकेट एवं रोशन 1 विकेट लिया. शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऋषभ को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक की भूमिका में पंकज मिश्रा और जितेंद्र कुमार थे वहीं स्कोरऱ की भूमिका नसीम और राहुल ने निभायी. मैच को देखने के लिए दुनिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयंत कुमार, संयुक्त सचिव दिग्विजय सिंह, पूर्व क्रिकेटर विकास कुमार पप्पू और अभिषेक पोद्दार सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे. फोटो – 6 पूर्णिया 24- जीत की ख़ुशी का इजहार करते खिलाड़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
