हरिद्वार से बैधनाथ धाम की साइकिल यात्रा पर निकला पीडीसीए का दल

करीब 1 हजार 300 किलोमीटर की यात्रा 10 दिनों में करेंगे पूर्ण

By SATYENDRA SINHA | December 14, 2025 6:27 PM

करीब 1 हजार 300 किलोमीटर की यात्रा 10 दिनों में करेंगे पूर्ण

पूर्णिया. देश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों का साइकिल से दर्शन करने वाले जाने-माने चेहरे श्री अविनाश के नेतृत्व में पूर्णिया के साइकिलिस्टों की टीम शनिवार 13 दिसम्बर को अपने दस दिवसीय साइकिल यात्रा पर निकल पड़ीं. श्री अविनाश के साथ पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसियेशन (पीडीसीए) के सदस्य की यह यात्रा हरिद्वार से प्रारंभ होकर बाबा बैद्यनाथ धाम में 23 दिसंबर को सम्पन्न होगी. सभी साइकिलिस्ट पूर्णिया से अपने अपने अभिभावकों, परिजनों, इष्ट मित्रों, खेलप्रेमियों, शुभचिंतकों एवं माता पुरण देवी का आशीर्वाद लेकर अपने अभियान पर रवाना हुए. मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि हरिद्वार से बैधनाथ धाम की लगभग 1 हजार 300 किलोमीटर की यात्रा (आने जाने सहित) 10 दिनों में पूरी की जाएगी. साइक्लिस्ट विजय शंकर, राकेश कुमार पवन, संजीव मिश्रा, अविनाश आदि के चेहरे पर इस साहसिक धार्मिक साइकिल यात्रा पर जाने से पहले काफी खुशी, जोश एवं उत्साह देखा गया. पीडीसीए के अधिकारी नवीन सिंह, नन्दकिशोर सिंह, मनोहर कुमार, डॉ आलोक कुमार, शशांक शेखर सिंह, मीना सिंह, अक्षत, कृष्णा कुमार, राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार पोद्दार, तौफीक आलम, एस के सरोज, पंकज श्रीवास्तव, राजू झा, राजीव सिंह उर्फ विक्की, आदित्य केजरीवाल, ब्रजेश भास्कर,परिमल सिंह आदि ने इस साहसिक यात्रा के लिए टीम की हौसला अफजाई की और शुभकामना के साथ सभी को विदा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है