बच्चों के माता-पिता को किया जागरूक
बायसी
बायसी. माला स्थित मध्य विद्यालय में मंगलवार को नवांकुर संगम मेले का आयोजन किया गया . यह कार्यक्रम विशेष रूप से 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों एवं उनके माता-पिता के लिए आयोजित किया गया . कार्यक्रम का उद्देश्य है कि माता-पिता खेलों और संवादात्मक गतिविधियों के माध्यम से यह जान सकें कि वे अपने बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास में घर पर किस प्रकार से सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं.नवांकुर संगम बिहार राज्य में अपनी तरह का पहला आयोजन है, जो प्रारंभिक बचपन विकास को लेकर समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है . कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, बच्चों के लिए सीखने के खेल, और अभिभावकों के लिए संवाद सत्र आयोजित किए गए .जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से होने वाला यह आयोजन बच्चों की समग्र विकास यात्रा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस कार्यक्रम में कई माता-पिता ने भाग लिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
