बीएड शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में शुरू हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम
मिल्लिया फखरुद्दीन अली अहमद बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

पूर्णिया. स्थानीय रामबाग स्थित मिल्लिया फखरुद्दीन अली अहमद बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में जनवरी 2024 सत्र के इग्नू वर्कशॉप एंड ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहरसा इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रवीण प्रलयंकर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं मिल्लिया तराना से मुख्य अतिथि एवं आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया. प्राचार्य सह समन्वयक डॉ शहबाज रिजवी ने अपने स्वागत संबोधन में सबसे पहले सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने जीवन में अनुशासन अपनाने एवं अहंकार का त्याग करने से लक्ष्य पाना आसान हो जायेगा. उन्होंने सभी से समय के साथ आये बदालव को अपनाने की सलाह भी दी. कहा ऐसा नहीं करने से वे समय से पीछे छूट जाएंगे. डॉ रिजवी ने कहा कि हम सभी को जीवन पर्यंत एक अनुशासित छात्र की तरह अध्ययन करते रहना चाहिए. वहीं मुख्य अतिथि प्रवीण प्रलयंकर ने आयोजित इग्नू वर्कशॉप प्रोग्राम के बारे में काफी विस्तार से बताया. इसके अलावा उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित सामाधान भी किया. मालूम हो कि इस बारह दिवसीय वर्कशॉप का समापन 5 जून को होगा. कार्यक्रम के आखिर में सहायक प्राध्यापक कुन्दन कुमार सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच संचालन सहायक प्राध्यापक राजीव कुमार कर रहे थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य के साथ साथ सभी सहायक प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही. जिसमें मुख्य रूप से डॉ मुरलीवर कुमार, पंकज कुमार जोशी, कमलेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, मो शहरान, राजीव कुमार, कुन्दन कुमार, सौरभ कुमार, अंसारूल हक, शादाब कौशर, मो० शफीर अहमद, सूरज कुमार, सुधा एवं अन्य कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है