ठंड को देखते हुए 9 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश

जिले में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति को देखते हुए डीएम अंशुल कुमार ने आगामी 9 जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के पठन पाठन पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं.

By SATYENDRA SINHA | January 7, 2026 7:41 PM

पूर्णिया. जिले में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति को देखते हुए डीएम अंशुल कुमार ने आगामी 9 जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के पठन पाठन पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. अपने आदेश में उन्होंने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों व कोंचिंग संस्थान सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी 9 जनवरी तक प्रतिबंध लगाते हुए वर्ग-8 से ऊपर तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित करने की अनुमति दी है. वहीं प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं के संचालन को इससे मुक्त रखा गया है. बताते चलें कि इससे पूर्व के आदेश में बुधवार 7 जनवरी तक पठन पाठन बंद रखने के निर्देश दिए गये थे लेकिन ठंड को देखते हुए इसे दो दिन और आगे बढ़ा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है