आपात स्थिति को ले राजस्वकर्मियों को हड़ताल खत्म करने का फरमान

केनगर

By Abhishek Bhaskar | May 9, 2025 6:34 PM

केनगर. अपनी मांगों को लेकर केनगर अंचल के 18 राजस्व हल्का के कुल 8 राजस्व कर्मचारी की अनिश्चितकालीन हड़ताल को आपात स्थिति को देखते हुए खत्म करने का निर्देश अंचल प्रशासन ने दिया है. इस मामले में केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार से पूछने पर बताया कि सभी राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है कि अपनी हड़ताल को समाप्त कर योगदान देना सुनिश्चित करें क्योंकि बिहार सरकार द्वारा सभी प्रकार के हड़ताल एवं छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि हड़ताल से से परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन आदि अंचल से जुड़े कार्य प्रभावित हुए हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है