प्रचंड ठंड को ले 30 तक स्कूलों को बंद करने का आदेश

प्रचंड ठंड

By AKHILESH CHANDRA | December 27, 2025 7:10 PM

पूर्णिया. जिले में ठंड में लगातार बढ़त और तापमान में गिरावट के कारण जिला प्रशासन ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में वर्ग 08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 30 दिसम्बर तक प्रतिबंध लगा दिया है. इस दौरान इन कक्षाओं के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसमें सभी प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं कोंचिग संस्थान भी शामिल हैं. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस ठंड से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अपने आदेश में डीएम श्री कुमार ने कहा है कि वर्ग 08 से ऊपर तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं. विद्यालय प्रबंधन को इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि प्री-बोर्ड, बोर्ड की परीक्षा केलिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं या परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है